
टाटा पावर की पूर्ण अनुषंगी टाटा पावर सोलर ने राजस्थान में ब्रुकफील्ड रिन्यूएबल इंडिया के लिये 450 मेगावॉट (एमडब्ल्यूडीसी) क्षमता का सौर बिजली संयंत्र लगाया है। कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) आधारित परियोजना को रिकॉर्ड सात महीने के भीतर पूरा किया गया है। जानकारी के अनुसार, इस परियोजना से सालाना 8,00,000 मेगावॉट घंटा हरित बिजली पैदा होगी और 6,00,000 टन सालाना कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।
टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक डा. प्रवीर सिन्हा ने कहा, ”हमने रिकॉर्ड समय में राजस्थान में ब्रुकफील्ड रिन्यूएबल्स इंडिया के लिये सौर संयंत्र लगाया है। यह परियोजना न केवल सतत ऊर्जा अपनाने को
बढ़ावा देने को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को बताती है बल्कि देश की एक प्रमुख ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) कंपनी के रूप में हमारी स्थिति को भी मजबूत करती है।” इस सौर संयंत्र के साथ कंपनी की ग्रिड से जुड़ी सौर परियोजनाओं की स्थापित क्षमता 9,700 मेगावॉट (पीक) पहुंच गयी है।
Additionally check out:President Biden’s misdirected fight with Musk