टाटा पावर सोलर ने राजस्थान में लगाई 450 मेगावॉट की सौर परियोजना, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर |

Solar farm at sunny day

टाटा पावर की पूर्ण अनुषंगी टाटा पावर सोलर ने राजस्थान में ब्रुकफील्ड रिन्यूएबल इंडिया के लिये 450 मेगावॉट (एमडब्ल्यूडीसी) क्षमता का सौर बिजली संयंत्र लगाया है। कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) आधारित परियोजना को रिकॉर्ड सात महीने के भीतर पूरा किया गया है। जानकारी के अनुसार, इस परियोजना से सालाना 8,00,000 मेगावॉट घंटा हरित बिजली पैदा होगी और 6,00,000 टन सालाना कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।

टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक डा. प्रवीर सिन्हा ने कहा, ”हमने रिकॉर्ड समय में राजस्थान में ब्रुकफील्ड रिन्यूएबल्स इंडिया के लिये सौर संयंत्र लगाया है। यह परियोजना न केवल सतत ऊर्जा अपनाने को
बढ़ावा देने को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को बताती है बल्कि देश की एक प्रमुख ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) कंपनी के रूप में हमारी स्थिति को भी मजबूत करती है।” इस सौर संयंत्र के साथ कंपनी की ग्रिड से जुड़ी सौर परियोजनाओं की स्थापित क्षमता 9,700 मेगावॉट (पीक) पहुंच गयी है।

Additionally check out:President Biden’s misdirected fight with Musk

Low angle shot of man playing cricket Previous post रोहित-विराट को पीछे छोड़ने से चूके बाबर आजम, विंडीज ने पाक कप्तान को नहीं रचने दिया इतिहास |
A group of people waiting in line Next post IND vs SA मैच के टिकटों के लिए भारी हंगामा, बाल नोचते दिखीं महिलाएं|