
उन्होंने कहा कि कुछ महिलायें पंक्ति से आगे आ गयी जिससे टिकटों की बिक्री को लेकर हंगामा मच गया जिसके बाद पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा अतिरिक्त जिला पुलिस आयुक्त प्रमोद रथ ने कहा, ‘करीब 40,000 लोग काउंटर पर मौजूद थे जबकि 12,000 टिकट बिक्री के लिये थे। पुलिस को इस दौरान हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा ताकि टिकट बिक्री की प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके।’ एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि टिकटों के लिए हो कुछ महिलाएं एक-दूसरे से भिड़ती दिख रही हैं। यहां पुलिस बीच बचाव करते दिख रही है।
उल्लेखनीय है कि साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ इस दौरे पर 5 टी-20 इंटरनेशनल खेलने हैं। सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार मिली है। इस तरह साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
Additionally check out: ‘एविएशन-हब के कार्य में लाएं तेजी’, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का अधिकारियों को निर्देश |