रोहित-विराट को पीछे छोड़ने से चूके बाबर आजम, विंडीज ने पाक कप्तान को नहीं रचने दिया इतिहास |

Low angle shot of man playing cricket
लाहौर: पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज (PAK vs WI) के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। 3 मैचों की इस सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में बाबर आजम के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। वे रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ सकते थे।

लगातार चौथा शतक लगाने का मौका
बाबर आजम के पास वनडे क्रिकेट में लगातार चौथी पारी में शतक लगाने का मौका था। उन्होंने 31 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर में 114 रनों की पारी खेली थी। उसी सीरीज के तीसरे वनडे में बाबर ने 105 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में बाबर ने 103 रनों की पारी खेली थी। यह दूसरा मौका है, जब उन्होंने लगातार तीन पारियों में शतक बनाया। अब उनके पास लगातार चौथा शतक लगाने का मौका था, लेकिन चूक गए।

77 रनों की खेली पारी
वनडे क्रिकेट में लगातार चार पारियों में चार शतक लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम दर्ज है। उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में ऐसा किया था। बाबर आजम के पास उनके रिकॉर्ड बराबर करने का मौका था। बाबर ने शुरुआत भी अच्छी की। 67 गेंदों पर उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की। यह वनडे में उनकी लगातार छठी 50+ की पारी थी। वे शतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन 77 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

36वें ओवर में अकील हुसैन की गेंद पर बाबर ने लेग साइड में शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन उनका बल्ला पहले ही बंद हो गया और गेंद बाहरी किनारा लेकर गेंदबाजी की तरफ चली गई। अकील ने आसान कैच लेकर उन्हें पवेलियन भेज दिया। इसकी वजह से बाहर 9 बल्लेबाजों को पिछले छोड़ने से चूक गए। अभी तक बाबर आजम के अलावा जहीर अब्बास, सईद अनवर, हर्शल गिब्स, एबी डिविलियर्स, क्विंटन डिकॉक, रॉस टेलर, जॉनी बैयरस्टो, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी लगातार 3 वनडे पारियों में शतक लगाए हैं, लेकिन बाबर इन्हें पीछे नहीं छोड़ पाए।

Check out more: WWC 2022 – Eng vs Ind

Previous post Rajnish Kumar moves on from ITC Limited
Solar farm at sunny day Next post टाटा पावर सोलर ने राजस्थान में लगाई 450 मेगावॉट की सौर परियोजना, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर |