राजामौली बनाए मुझपर फिल्म… भारत के लिए इतिहास रचने वाले खिलाड़ी की इच्छा

Person holding white and red badminton racket
नई दिल्ली: थॉमस कप जीतकर भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचा था। दुनिया भर में तिरंगा सबसे ऊंचा लहराया। देशभर में इस चमत्कारिक प्रदर्शन की गूंज आज भी सुनी जा सकती है। इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे किदांबी श्रीकांत बीते दिन एक बैडमिंटन लीग की लॉन्चिंग पर बेंगलुरु पहुंचे थे। वहां उन्होंने हमारे सहयोगी इंटरटेनमेंट टाइम्स से एक्सक्लूजिव बातचीत की।

श्रीकांत ने इस तरह की बैडमिंटन लीग को खिलाड़ियों के हित में बताया। थॉमस कप की जीत को 1983 में मिली क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत के बराबर बताया जा रहा था। क्रिकेट वर्ल्ड कप के सितारों को रूपहले पर्दे पर लाया गया। 83 नाम से फिल्म आई। क्या थॉमस कप जीत की कहानी भी फिल्म स्क्रीन पर आनी चाहिए, इस सवाल के जवाब में श्रीकांत ने मजेदार जवाब दिया।

बकौल श्रीकांत, ‘मैं एक तेलुगु आदमी हूं। मुझे मेरे कल्चर से प्यार है। मैं चाहूंगा कि एसएस राजामौली सरीखा कोई तेलुगु डायरेक्टर ही फिल्म को डायरेक्ट करें। इस वक्त टॉलीवुड में भारतीय ऐतिहासिक फिल्मों का बोलबाला है। यदि राजामौली डायरेक्टर होंगे तो फिल्म में हीरो कौन चुना, जाएगा यह भी मैं उन्हीं के ऊपर छोड़ देता हूं।

जब भारतीय टीम थॉमस कप चैंपियन बनी थी, उस वक्त बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ था। अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू और एसएस राजामौली सहित अन्य फिल्म हस्तियों ने इतिहास रचने वाली भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए बधाई दी। विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेताओं लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत के अलावा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी ने बैंकॉक में खेले गए, फाइनल में 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को पटखनी देते हुए यादगार जीत दर्ज की।

Previous post Common Blood Pressure Pills and Breast Cancer Risk Linked
Next post Meghalaya Board Results: Students’ wait is over